जमीन विवाद में हुई मारपीट
दो को खंती से मारकर किया घायलदस धूर जमीन को लेकर हुआ विवादथाना मे दर्ज हुआ मामलासदर अस्पताल में चल रहा है इलाजतसवीर:06महिला का हाथ टूटा, 07 अस्पताल में ईलाज कराते प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर मुहल्ले में बीती रात दस धूर जमीन को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में घायल जयनंदन शर्मा […]
दो को खंती से मारकर किया घायलदस धूर जमीन को लेकर हुआ विवादथाना मे दर्ज हुआ मामलासदर अस्पताल में चल रहा है इलाजतसवीर:06महिला का हाथ टूटा, 07 अस्पताल में ईलाज कराते प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर मुहल्ले में बीती रात दस धूर जमीन को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में घायल जयनंदन शर्मा व उमा देवी को देर रात सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मारपीट में श्री शर्मा को सिर पर गंभीर चोट आयी है वहीं उमा देवी को भी हाथ में चोट लगी है. पीडि़तों के परिजनों के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल घायल सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. क्या है मामला मामले को लेकर बताया जाता है कि शहर के वार्ड नंबर 20 तिलक नगर मुहल्ले के सुभाष यादव, नवल यादव व दीपक साह द्वारा जबरन दस धूर जमीन छोड़ने की धमकी दी गयी. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने जयनंदन शर्मा के घर में घुस कर मारपीट की. मारपीट में घायल जयनंदन शर्मा ने बताया कि वह मकान बना क र वर्षों से रह रहे है. घर से सटे जमीन नवल यादव का है. इसके द्वारा ही बार-बार दस धूर जमीन दिये जाने की धमकी दी जा रही थी. जिसका विरोध परिजनों ने भी किया था. कुछ दिन पहले ही विरोध करने पर आरोपियों ने जमीन छोड़ने की धमकी भी दी थी. जिसकी शिकायत परिजनों ने नगर थाना में पूर्व में किया था. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. ” मामला जमीन विवाद से संबंधित है. मामले को लेकर घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.”- संजय कुमार, नगर थाना प्रभारी
