स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में अनियमितता का विरोध
-लतौना पंचायत के हसुआ गांव में एनजीओ द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भवन का कराया जा रहा है निर्माणतस्वीर: 10 विरोध करते ग्रामीण, 11 शिलापट कीप्रतिनिधि, बसंतरायलतौना पंचायत के हसुआ गांव में एनजीओ द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया है. बुधवार को जुटे महेशपुर गांव के 50 लोगों ने भवन निर्माण […]
-लतौना पंचायत के हसुआ गांव में एनजीओ द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भवन का कराया जा रहा है निर्माणतस्वीर: 10 विरोध करते ग्रामीण, 11 शिलापट कीप्रतिनिधि, बसंतरायलतौना पंचायत के हसुआ गांव में एनजीओ द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया है. बुधवार को जुटे महेशपुर गांव के 50 लोगों ने भवन निर्माण में हो रही मनमानी का विरोध किया. ग्रामीणों ने उपयुक्त से अनियमितता की जांच कराने की मांग की है. जुटे ग्रामीणों ने बताया कि एनजीओ द्वारा हसुआ गांव के समीप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है. हरना नदी से खट्टी नदी स्थित नहर के पास से मनमाना तरीके से जमीन काटा जा रहा है. —————————-ग्रामीण दीवाकर झा, गौरीशंकर, सुबोध यादव, नारायण यादव, जालीम सिंह, सुरेश ठाकुर, महेंद्र साह, हरि साह, कन्हैया सिंह आदि ने कहा कि उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग करते हैं. अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.