ओके::फ्लैग-गोड्डा में डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

— सुधार के लिए मांगे सुझाव -वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये व्यवसायियों से रूबरू हुए डीजीपीप्रतिनिधि, गोड्डा जिला नियंत्रण कक्ष में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान डीजीपी राजीव कुमार ने जिले के व्यवसायियों से कानून-व्यवस्था का हाल जाना और सुधार के सुझाव भी मांगे. व्यवसायियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:03 PM

— सुधार के लिए मांगे सुझाव -वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये व्यवसायियों से रूबरू हुए डीजीपीप्रतिनिधि, गोड्डा जिला नियंत्रण कक्ष में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान डीजीपी राजीव कुमार ने जिले के व्यवसायियों से कानून-व्यवस्था का हाल जाना और सुधार के सुझाव भी मांगे. व्यवसायियों ने डीजीपी को सबसे पहले ट्रैफिक थाना को व्यवस्थित करने की मांग की. वहीं अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के लिए वार्डों मंे नागरिक कमेटी, व्यवसायियों के जान-माल की रक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस से संबंधित मामले का अविलंब निबटारा किये जाने, छोटी-मोटी घटना पर सड़क जाम जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने की मांग की. व्यवसायियों ने कहा कि सड़क जाम से व्यापारी वर्ग को आये दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसकी जानकारी देने पर भी थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के अलावे डीएसपी मुख्यालय अजीत कुमार भी मौजूद थे. वहीं व्यापारियों में संजीव टेकरीवाल, राजेश गाडि़या, मुकेश कुमार, सुनील साह, श्रवण अग्रवाल, राजेश टेकरीवाल, गणेश अग्रवाल, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. ———————————तसवीर: 16 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में बैठे एसपी, डीएसपी व जिले के व्यवसायी, 17 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तसवीर