खलिहान में आग लगने से 200 मन धान जलकर राख, लाखों की क्षति
प्रतिनिधि,गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बक्सरा पंचायत के बलियाकिता गांव के महेंद्र यादव के खलिहान में अगलगी में तकरीबन 200 मन धान जलकर राख हो गया. आग बुधवार की देर रात लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना पंचायत के मुखिया हेमंत मंडल ने अग्निशमन विभाग को दी. […]
प्रतिनिधि,गोड्डापोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बक्सरा पंचायत के बलियाकिता गांव के महेंद्र यादव के खलिहान में अगलगी में तकरीबन 200 मन धान जलकर राख हो गया. आग बुधवार की देर रात लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना पंचायत के मुखिया हेमंत मंडल ने अग्निशमन विभाग को दी. गांव में जबतक दमकल पहुंचता धान का पुंज जलकर राख हो गया था. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने भी आग को काबू करने का प्रयास किया था लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अग्निकांड के बाद परिवार के लोग दु:खी है. अग्निकांड में तकरीबन एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.