हरिनाम संकीर्तन व सत्संग 17 से
नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के बेलारी गांव में महाशिव रात्रि के अवसर पर भव्य हरिनाम संकीर्तन व सत्संग का आयोजन 17 फरवरी से आयोजित किया जायेगा. अध्यक्ष सदानंद महतो, सचिव श्यामलाल महतो व कोषाध्यक्ष जयराम यादव ने बताया कि संकीर्तन 19 फरवरी तक चलेगा. जिसमें बंगाल की कीर्तन पार्टी, लखीप्रिया की टीम हरिनाम धुनी रमायेगी. प्रवचनकर्ता […]
नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के बेलारी गांव में महाशिव रात्रि के अवसर पर भव्य हरिनाम संकीर्तन व सत्संग का आयोजन 17 फरवरी से आयोजित किया जायेगा. अध्यक्ष सदानंद महतो, सचिव श्यामलाल महतो व कोषाध्यक्ष जयराम यादव ने बताया कि संकीर्तन 19 फरवरी तक चलेगा. जिसमें बंगाल की कीर्तन पार्टी, लखीप्रिया की टीम हरिनाम धुनी रमायेगी. प्रवचनकर्ता महाराज जनार्दन आचार्य द्वारा सत्संग में श्रद्धालुओं को प्रवचन का अमृतपान कराया जायेगा. इस सत्संग में सोमनंद जी महाराज का आगमन होने जा रहा है. इस दौरान पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार महतो आदि मौजूद थे.