पुआल के पंुज में लगी आग, आठ हजार का नुकसान

तस्वीर: 26 आग बुझाते ग्रामीणपथरगामा. गुरुवार को पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के अमडीहा गांव में किसान जनार्दन सिंह के खलिहान में पुआल के पंुज में आग लगने से आठ हजार का नुकसान हो गया. किसान श्री सिंह ने बताया कि कृषि कार्य से लौटते हुए अन्य किसानों द्वारा पंुज में आग की लपट देखी गयी. जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

तस्वीर: 26 आग बुझाते ग्रामीणपथरगामा. गुरुवार को पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के अमडीहा गांव में किसान जनार्दन सिंह के खलिहान में पुआल के पंुज में आग लगने से आठ हजार का नुकसान हो गया. किसान श्री सिंह ने बताया कि कृषि कार्य से लौटते हुए अन्य किसानों द्वारा पंुज में आग की लपट देखी गयी. जुटे किसानों व ग्रामीणों ने आनन-फानन में चापानल व जोरिया से पानी का छिड़काव कर आग को बुझाया. अगलगी से पुआल के पंुज में बड़ी क्षति होने से बच गयी. उन्होंने बताया कि आग कै से लगी यह जानकारी नहीं हो पायी है.