ओके::नि:शक्तों के बीच बंटी ट्राइसाइकिल

पथरगामा. बीआरसी के समक्ष गुरुवार को बीइइओ मार्टिन मंडल सोरेन ने नि:शक्त बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. वित्तीय वर्ष 2013-14 में चिह्नित नि:शक्त बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान बीपीओ मो कमाल उद्दीन, मरियम सोरेन, ईश्वर कुमार, कंचन सिन्हा, कल्पना कनक, नर्मदेश्वर झा, मो रईश आजम, शोभा वर्मा, मुखलाल साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:03 AM

पथरगामा. बीआरसी के समक्ष गुरुवार को बीइइओ मार्टिन मंडल सोरेन ने नि:शक्त बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. वित्तीय वर्ष 2013-14 में चिह्नित नि:शक्त बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान बीपीओ मो कमाल उद्दीन, मरियम सोरेन, ईश्वर कुमार, कंचन सिन्हा, कल्पना कनक, नर्मदेश्वर झा, मो रईश आजम, शोभा वर्मा, मुखलाल साह आदि मौजूद थे.—————————-तस्वीर: 27 ट्राइसाइकिल के साथ नि:शक्त बच्चे