ओके::फ्लैग-डीसी ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

–दो चार दिनों के अंदर बांटा जायेगा नियुक्ति पत्रसंवाददाता, गोड्डासमाहरणालय में गुरुवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग, हाई कोर्ट में लंबित रीट पिटीशन तथा विकलांग शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बैठक हुई. इस मौके पर डीसी श्री शर्मा ने डीएसइ कमला सिंह को निर्देश दिया कि शिक्षक नियुक्ति में विकलांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:03 AM

–दो चार दिनों के अंदर बांटा जायेगा नियुक्ति पत्रसंवाददाता, गोड्डासमाहरणालय में गुरुवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग, हाई कोर्ट में लंबित रीट पिटीशन तथा विकलांग शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बैठक हुई. इस मौके पर डीसी श्री शर्मा ने डीएसइ कमला सिंह को निर्देश दिया कि शिक्षक नियुक्ति में विकलांग आरक्षित तीन प्रतिशत कोटे के मापदंड पर 20 शिक्षकों का चयन करें.डीसी श्री शर्मा ने इस बाबत नियुक्ति पत्र तैयार करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दी. कहा कि दो चार दिनों क अंदर ऐसे सभी विकलांग शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाये. वहीं बैठक में डीसी श्री शर्मा ने जिले में नवनियुक्त शिक्षकों के विद्यालय में योगदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि ऐसे विद्यालय जहां पहले से कम शिक्षक हैं तथा पढ़ायी बाधित हैं, उसकी सूची तैयार करें. सूची मिलने के बाद उक्त विद्यालय में शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा. बैठक में डीडीसी पवन कुमार, डीइओ महीप सिंह, डीएसओ एबीई खालको तथा एनडीसी केडी रजक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version