इसीएल के इंजीनियर से मांगी दो लाख की रंगदारी

गोड्डा/हनवारा : अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की सुबह इसीएल के इंजीनियर बमबम सिंह को मोबाइल पर फोन कर दो लाख की रंगदारी की मांग की है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना महगामा थाना को दी. थाना प्रभारी ने इसीएल अधिकारी के आवेदन पर जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:54 AM
गोड्डा/हनवारा : अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की सुबह इसीएल के इंजीनियर बमबम सिंह को मोबाइल पर फोन कर दो लाख की रंगदारी की मांग की है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना महगामा थाना को दी. थाना प्रभारी ने इसीएल अधिकारी के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला
इसीएल के अधिकारी बमबम सिंह ऊर्जानगर के डी टाइप क्वार्टर में रहते हैं. सुबह अज्ञात नंबर से फोन आया. उन्होंने फोन रिसीव किया तो अज्ञात अपराधियों ने उनसे दो लाख की रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर श्री सिंह ने जब अज्ञात अपराधियों से कुछ पूछा तो अपराधियों ने उन्हें अपशब्द भी कहे. साथ ही अपराधियों ने यह भी धमकी दी है कि वे किसी भी हाल में एरिया ऑफिस नहीं छोड़ें. कहा कि यदि ऑफिस छोड़ेंगे तो घर पहुंच कर जान मार देंगे. इसीएल अधिकारी ने तत्काल महगामा थाना को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मामले की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसमें शरारती तत्वों का हाथ है या फिर अपराधियों का. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version