इसीएल मुख्य गेट पर पांच दिवसीय धरना 23 से
तस्वीर: 14 बोलते पूर्व विधायक राजेश रंजन व अन्यप्रतिनिधि, महागामाप्रखंड के झारखंड मजदूर कल्याण संघ की बैठक गंगासागर स्थित मजदूर भवन में पूर्व विधायक राजेश रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राजेश रंजन ने कहा कि राजमहल परियोजना इसीएल के मुख्य गेट पर 26 सूत्री मांगों के समर्थन में 23 से […]
तस्वीर: 14 बोलते पूर्व विधायक राजेश रंजन व अन्यप्रतिनिधि, महागामाप्रखंड के झारखंड मजदूर कल्याण संघ की बैठक गंगासागर स्थित मजदूर भवन में पूर्व विधायक राजेश रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राजेश रंजन ने कहा कि राजमहल परियोजना इसीएल के मुख्य गेट पर 26 सूत्री मांगों के समर्थन में 23 से 27 फरवरी तक सामूहिक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि परियोजना के ईद-गिर्द रहने वाले लोग प्रदूषण, बिजल, पानी, भू-विस्थापन की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन परियोजना समस्या का समाधान नहीं कर रहा है. क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान प्रबोध सोरेन,अर्जुन महतो, विगनेश्वर महतो, किरमान अंसारी, बोनस मरांडी, रफीक अंसारी, हरी शंकर महतो, शंभु रविदास, मो उसमान, कुमोद कुमार महतो, अभिमन्यु सिंह, राजेंद्र मुर्मू, मो एहसान आदि मौजूद थे.