आके::सीपीआइएम के दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर बैठक में चर्चा
महगामा. पिरोजपुर विवाह भवन में शुक्रवार को सीपीआइएम की बैठक अशोक साह की अध्यक्षता में हुई. श्री साह ने बताया कि 28 फरवरी व एक मार्च को सीपीआइएम गोड्डा जिला कमेटी के दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर बैठक में चर्चा हुई. इसके लिए गांव-गांव में रैली निकाल कर लोगों को सम्मेलन के लिए जागरूक करने […]
महगामा. पिरोजपुर विवाह भवन में शुक्रवार को सीपीआइएम की बैठक अशोक साह की अध्यक्षता में हुई. श्री साह ने बताया कि 28 फरवरी व एक मार्च को सीपीआइएम गोड्डा जिला कमेटी के दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर बैठक में चर्चा हुई. इसके लिए गांव-गांव में रैली निकाल कर लोगों को सम्मेलन के लिए जागरूक करने का काम किया जायेगा. इस सम्मेलन में सभी ब्रांच के डेलिगेट भाग लेंगे. सम्मेलन में केंद्रीय नेताओं के भाग लेने की बात कही गयी. मौके पर जिला सचिव भोला प्रसाद साह, अनिल कुमार, हसीदा खातून, रघुवीर मंडल, सतार, मांगन, सुबोध कर्ण आदि मौजूद थे.