ओके::फ्लैग-सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन
–सफल खिलाडि़यों को पुलिस कप्तान ने किया पुरस्कृतप्रतिनिधि, संुदरपहाड़ीचंदना पंचायत के लांगोडीह गांव में शुक्रवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर एसपी अजय लिंडा व एसएसबी केडिप्टी कमांडेंट पीके राय मौजूद थे. उन्होंने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. फाइनल मुकाबला काल्हाजोर व पेरटांड़ा टीम के बीच खेला […]
–सफल खिलाडि़यों को पुलिस कप्तान ने किया पुरस्कृतप्रतिनिधि, संुदरपहाड़ीचंदना पंचायत के लांगोडीह गांव में शुक्रवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर एसपी अजय लिंडा व एसएसबी केडिप्टी कमांडेंट पीके राय मौजूद थे. उन्होंने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. फाइनल मुकाबला काल्हाजोर व पेरटांड़ा टीम के बीच खेला गया. रोचक मुकाबले में काल्हाजोेर ने एक गोल से पेरटांड़ा को हरा दिया. जबकि प्रतियोगिता में केराजोड़ी टीम तृतीय व बोड़वा मिशन की टीम चौथे स्थान पर रही. सफल खिलाडि़यों को एसपी श्री लिंडा व डिप्टी कमांडेंट श्री राय द्वारा संयुक्तरूप से कप व जर्सी देकर पुरस्कृत किया गया.खेेल के दौरान मैदान के आस-पास एसएसबी के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी आशीष कुमार महली, जीतवाहन उरांव, ए केरकट्टा, एसएसबी के उपनिरीक्षक एलए सिंह, संसरचांद के अलावा जिप सदस्य सुरजी पहाडि़न, प्रतिनिधि वैद्यनाथ पहाडि़या आदि मौजूद थे.ग्रामीणों के बीच बांटी सामग्रीएसपी व डिप्टी कमांडेंट ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस पब्लिक में समन्वय स्थापित करने के लिए मुखिया बागना पहाडि़या व सोनालाल पहाडि़या को रेडियो देकर सम्मानित किया गया. जबकि असहाय ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी, लुंगी, साड़ी, कंबल, पंछी, लालटेन, छाता, कुदाल, धामा, कढ़ाई, गैता का वितरण किया. ——————————-तस्वीर: 19 व 20 एसपी अजय लिंडा खिलाडि़यों क ो पुरस्कृत करते, 21 खिलाडि़यों की, 22 सुरक्षा में तैनात जगवार के जवान