ओके::इसीएल पदाधिकारियों की बैठक में उठा फोन पर धमकी देेने का मामला
प्रतिनिधि, बोआरीजोरऊर्जानगर के ऑफिसर क्लब में शनिवार को राजमहल परियोजना के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीजीएम अखिलेश पांडेय ने की. श्री पांडेय ने कहा कि लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा इसीएल के पदाधिकारियों को फोन पर धमकी दिया जा रहा है. यह बहुत ही दुखद बात है. ऐसी घटनाओं के बारे में उपायुक्त व […]
प्रतिनिधि, बोआरीजोरऊर्जानगर के ऑफिसर क्लब में शनिवार को राजमहल परियोजना के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीजीएम अखिलेश पांडेय ने की. श्री पांडेय ने कहा कि लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा इसीएल के पदाधिकारियों को फोन पर धमकी दिया जा रहा है. यह बहुत ही दुखद बात है. ऐसी घटनाओं के बारे में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को लिखित जानकारी दी गयी है. बताया कि 20 दिन के अंतराल में इसीएल के दो पदाधिकारियों से रंगदारी की मांग की गयी है. यहां तक की जान मारने तक की धमकी दी गयी है. श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह की धमकी से इसीएल के 165 पदाधिकारी के परिवार भय के माहौल में जी रहे हैं. सीजीएम श्री पांडेय ने इसीएल के पदाधिकारियों से कहा कि धमकी से डरने की बात नहीं है. यदि जरूरत पड़ी तो मिनिस्ट्री सहित वरीय अधिकारी को सूचना दी जायेगी. इस दौरान जीएम ओपी देवेंद्र कुमार नायक, एसके झा, एसए राव यादव, आरआर अमिताभ, बमबम सिंह, वाई सूयरम, सुकेश राय, ज्ञानवर्धन, मल्लय कुमार बोस आदि मौजूद थे.————————————————————तस्वीर: 08 बैठक करते परियोजना के पदाधिकारी