ओके :: अधिक-से-अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ें : विधायक
पथरगामा . प्रखंड के मां योगिनी स्थान स्थित भक्त गृह परिसर में भाजपा की बैठक सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत ने की. इस दौरान विधायक रघुनंदन मंडल ने कहा कि कार्यकर्ता अधिक-से-अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का कार्य करें. गांव गांव में नये लोगों को भाजपा की […]
पथरगामा . प्रखंड के मां योगिनी स्थान स्थित भक्त गृह परिसर में भाजपा की बैठक सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत ने की. इस दौरान विधायक रघुनंदन मंडल ने कहा कि कार्यकर्ता अधिक-से-अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का कार्य करें. गांव गांव में नये लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायें. बूथ स्तर पर ऊर्जावान लोगों को जोड़ें ताकि संगठन बूथ स्तर से ही मजबूत हो सके. इस अवसर पर जिप सदस्य सियाराम भगत, प्रखंड महामंत्री सुबोध साह, कुणाल प्रताप सिंह, सुभाष झा, मुन्ना झा, पितांबर पांडेय, नीरज भारती आदि थे………..तस्वीर: 21 विधायक रघुनंदन मंडल व भाजपाई