ओके::शलेंद्र बांध पर पुल निर्माण की मांग

ठाकुरगंगटी. चपरी पंचायत के धनकोल गांव के ग्रामीणों ने शलेंद्र बांध पर पुल निर्माण क ी मांग की है. ग्रामीण गोपाल महतो, मनोज महतो, जितेंद्र महतो, हरिनारायण महतो, शिवकुमार महतो आदि ने बताया कि पुल नहीं रहने के कारण चार किमी दूरी अधिक तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 12:05 AM

ठाकुरगंगटी. चपरी पंचायत के धनकोल गांव के ग्रामीणों ने शलेंद्र बांध पर पुल निर्माण क ी मांग की है. ग्रामीण गोपाल महतो, मनोज महतो, जितेंद्र महतो, हरिनारायण महतो, शिवकुमार महतो आदि ने बताया कि पुल नहीं रहने के कारण चार किमी दूरी अधिक तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शलेंद्र बांध पर पुल निर्माण की मांग की है.