23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ववर्ती छात्रा सम्मेलन में छात्राओं ने सुनाये पुराने अनुभव

महिला कॉलेज में जुटीं 32 पूर्व छात्राएं, विभिन्न क्षेत्रों में कर रही कार्य, बीते दिन पर जताया गर्व

स्थानीय महिला कॉलेज में रविवार को पूर्ववर्ती छात्राओं का सम्मेलन आयाेजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. साबरा तबस्सुम ने की. वहीं संचालन डॉ. नूतन झा ने किया. इसके साथ ही विषय प्रवेश डॉ. सुधि वत्स व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. पूनम झा ने किया. महिला कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद आज विभिन्न क्षेत्र व पदों पर काम करने वाली छात्राओं ने अपने पुराने समय को याद कर काफी खुश थीं. छात्राएं कॉलेज के प्रशाल में एक साथ पहुंचीं, जो करीब 30 से 32 की संख्या में थीं. छात्राओं में कॉलेज के स्थापना काल से पिछले सत्र पास आउट हुईं छात्राएं शामिल थीं. इनमें कामकाजी एवं गृहिणियां मौजूद रहीं.

अनुभव, अनुशासन व शिष्टाचार को बताया अमूल्य

इस दौरान ऐलुमिनी की ओर से बताया गया कि उनके समय में कॉलेज में होने वाले हरेक कार्यक्रम में सभी शामिल होतीं थीं. कार्यक्रम के अलावा छात्राएं कॉलेज के लिए भी खासतौर पर काम करतीं थीं. यह सभी कॉलेज के बेहतर टीम व गाइडेंस पर होता था. कुछ छात्राएं जो आज शिक्षिका के पद पर काम कर रही है. उनकी ओर से बताया गया कि कॉलेज के अनुभव एवं अनुशासन के साथ शिष्टाचार की वजह से अपने स्कूल में अनुशासन के साथ बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रही हैं. कुछ अधिवक्ता बन चुकी छात्राएं कॉलेज के दिन के साथ अपने काम करने की क्षमता व विकास पर फोकस किया. प्रतिभागियों में मुख्य रूप से एडवोकेट रीना कुमारी डे, सेल्फ इंप्लाय मोनिका लाल, मुखिया रीना सोरेन, गृहिणी श्वेता कुमारी, ज्योति चौधरी, अध्यात्म प्रचारिका राजश्री वत्स, शिक्षिका निक्की कुमारी, निर्मला कुमारी, कुमारी प्रीति प्रिया, ब्यूटी रानी, रौशन खातून, हिमाली मरांडी, प्रगति आर्या, जीनत आरा, मुशर्रफ जमाल, शिक्षिका अंकिता दुबे, मेहविश नाज़, सनोवर परवीन, आहुति प्रिया, फजा इरम, पोषण सखी रानी कुमारी, ब्यूटीशियन रेशमा कुमारी, ऑफिस असिस्टेंट सीनू कुमारी, इ कॉमर्स से जुड़ी मोनिका कुमारी, ब्लॉक कर्मी शोभा मरांडी, सादिकी खातून, नेट उत्तीर्ण कोमल कुमारी, अदिति कुमारी, माहेरुख, लिपि वत्स, अंजना झा, आदि के नाम शामिल हैं. कॉलेज के प्राध्यापकों में प्रो बिंदु मंडल, डॉ ब्रजेश मिश्रा, डॉ सुधि वत्स, डॉ संजू सिंह, डॉ रेखा कुमारी, डॉ अरविंद झा, डॉ अरविंद यादव, प्रो सुहागिनी मरांडी, प्रो श्वेता दुबे, प्रो विभा सिंह, डॉ विपिन बिहारी, डॉ ब्रजेश चौधरी, प्रो मनोज शर्मा एवं प्रो पूनम झा, गैर शैक्षिक कर्मियों में शिल्पा झा, मनोरमा कुमारी, किरण कुमारी, अंशुमान झा, कैलाश महतो, संजय तिवारी एवं संजू देवी उपस्थित थीं. कॉलेज प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमनलता ऑनलाइन के माध्यम से छात्राओं से जुड़ीं.

आज अभिभावक शिक्षक मीट

कॉलेज के प्रशाल में सोमवार दो दिसंबर को अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी में डॉ नूतन झा ने बताया कि इस मीट का प्रायोजन दिसंबर माह में आने वाली नेक टीम को लेकर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें