ओके::महिला कोषांग की बैठक में एक दंपति की विदाई

प्रतिनिधि, गोड्डा पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को वरीय सदस्य प्रो जयकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों ने बताया कि आपसी सुलह के आधार पर गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव के दंपति के वादों का निबटारा कर विदाई दी गयी. जानकारी के अनुसार संतोष मिर्धा व अनिता देवी आपसी विवाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, गोड्डा पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को वरीय सदस्य प्रो जयकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. सदस्यों ने बताया कि आपसी सुलह के आधार पर गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव के दंपति के वादों का निबटारा कर विदाई दी गयी. जानकारी के अनुसार संतोष मिर्धा व अनिता देवी आपसी विवाद के कारण अलग-अलग रह रहे थे. लड़की पक्ष का आरोप था कि लड़का पक्ष शराब पी कर मारपीट करता था. कोषांग के सदस्यों ने सख्त हिदायत दे कर व सुलह करा कर दंपति को विदा किया. सदस्यों ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 27 मामलों में सुनवाई की गयी है. इन मामलों में समझौता नहीं होने से विदाई नहीं की जा सकी है. सभी पक्ष को अगले रविवार कोषांग में सुनवाई के लिए बुलाया गया है. बताया कि लक्ष्मी देवी, श्रीराम मांझी, यासमीन खातून, मो इलियास, रुचि कुमारी, अजय कुमार दास, राम विलास भगत, रेशमी देवी, मो आलम, सैरून बीबी, अशोक मांझी, नागेंद्र साह, किरण देवी, शाहजहां, प्रदीप कुमार साह, शेख हनवारूल, सरिता देवी आदि के मामले में सुनवाई जारी रही. इस दौरान वरीय सदस्य मुजीब आलम, महिला पुलिस पुनीता आदि मौजूद थे.————————————————तस्वीर: 04 सुनवाई करते कोषांग सदस्य

Next Article

Exit mobile version