ओके::महगामा में अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की जल्द हो प्रतिनियुक्ति: राजेश
-मुख्यमंत्री को लिखा पत्र -फरवरी माह तक का अल्टीमेटम दिया-मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दीप्रतिनिधि, महगामापिछले वर्ष 17 अक्तूबर को कार्मिक विभाग ने महगामा को अनुमंडल बनाने की अधिसूचना जारी की थी. लेकिन अब तक महगामा में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है. इससे क्षेत्र के […]
-मुख्यमंत्री को लिखा पत्र -फरवरी माह तक का अल्टीमेटम दिया-मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दीप्रतिनिधि, महगामापिछले वर्ष 17 अक्तूबर को कार्मिक विभाग ने महगामा को अनुमंडल बनाने की अधिसूचना जारी की थी. लेकिन अब तक महगामा में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है. इससे क्षेत्र के लोगों में काफी निराशा है. यह बातें पूर्व विधायक राजेश रंजन ने कही. वे रविवार को ऊर्जानगर केबी टाइप कॉलोनी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. श्री रंजन ने बताया कि इस बाबत रघुवर सरकार को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गयी है. पूर्व विधायक ने कहा कि फरवरी माह के अंत तक यदि महगामा में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं होती है तो प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनता के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान चंदन कुमार, शंकर कुमार, श्रवण मंडल, प्रभास कुमार, प्रमोद सोरेन, राजेश मंडल आदि मौजूद थे.———————————————-तस्वीर: 21 प्रेस वार्ता करते पूर्व विधायक राजेश रंजन व अन्य