अमरेश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, शिव बरात आज
गाजे-बाजे के साथ निकलेगी भोले शंकर की बारात गोड्डा : सदर प्रखंड के अमरपुर गांव के अमरेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि मंगलवार की रात शिव बरात गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण […]
गाजे-बाजे के साथ निकलेगी भोले शंकर की बारात
गोड्डा : सदर प्रखंड के अमरपुर गांव के अमरेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि मंगलवार की रात शिव बरात गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करेगी.
बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन होगा. इस मेले में संताली नृत्य, झूमर आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आदिवासी कलाकारों द्वारा किया जायेगा. गुरुवार को भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दौरान जन कल्याण समिति के निर्मल कुमार मंडल, कुणाल मंडल, दयानंद, पवन, गौतम, केदार, युधिष्ठिर, विजय मंडल, प्रीतम, अजय ठाकुर आदि मौजूद थे.