ओके::ऊर्जानगर में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
-पहले मैच में संजीव त्रिपाठी ने सीधे दो सेट में 13-9 से आशानाथ सिंह को हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश कियामहागामा. ऊर्जानगर के स्टॉफ क्लब में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. यह आयोजन इसीएल की ओर से किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन महाप्रबंधक अखिलेश पांडेय ने किया. पहला मैच संजीव त्रिपाठी बनाम […]
-पहले मैच में संजीव त्रिपाठी ने सीधे दो सेट में 13-9 से आशानाथ सिंह को हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश कियामहागामा. ऊर्जानगर के स्टॉफ क्लब में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. यह आयोजन इसीएल की ओर से किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन महाप्रबंधक अखिलेश पांडेय ने किया. पहला मैच संजीव त्रिपाठी बनाम आशानाथ सिंह के बीच खेला गया. जिसमें संजीव त्रिपाठी ने सीधे दो सेट में 13-9 से आशानाथ सिंह को हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में राजमहल, कनसतुरिया, मुगमा, एसपी माइंस, खजौरा, सरानपुर, पांडेश्वर, सोनपुर बजारी, इसीएल आदि की टीमें हिस्सा ले रही है. मौके पर मैच रेफरी जयशंकर सिंह, मनोज पांडेय, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.