ओके::बहुरिया गांव में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ 23 से

-ग्रामीणों ने बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया निर्णय -सीमावर्ती बिहार के कई गांव के लोग बैठक में हुए शामिलसंवाददाता, गोड्डासदर प्रखंड के बहुरिया गांव स्थित मैदान में रविवार की रात ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ सह राम कथा महायज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 1:03 PM

-ग्रामीणों ने बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया निर्णय -सीमावर्ती बिहार के कई गांव के लोग बैठक में हुए शामिलसंवाददाता, गोड्डासदर प्रखंड के बहुरिया गांव स्थित मैदान में रविवार की रात ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ सह राम कथा महायज्ञ की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता तांत्रिक मनोज बाबा ने की. मनोज बाबा ने बताया कि 23 फरवरी से तीन मार्च तक होने वाले नौ दिवसीय महायज्ञ में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. दो पालियों में हवन तथा प्रवचन कार्यक्रम का अयोजन होगा. हवन सुबह आठ से 12:30 व दूसरी पाली तीन बजे से 5:30 तक होगा. वहीं प्रवचन एक बजे से तीन बजे व शाम सात बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा. महारुद्र यज्ञ केवल एक हवन कुंड में होगा. जिसमें सवा लाख हवन किया जायेगा. यज्ञ स्थल पर स्थापित करने के लिए 26 देवी-देवताओं की प्रतिमा बनायी जा रही है. महायज्ञ के दौरान नौ दिनों तक अखंड सीताराम धूनी रमायी जायेगी. तांत्रिक मनोज बाबा ने बताया कि महारुद्र यज्ञ का उद्देश्य पर्यावरण को हवन के माध्यम से शुद्ध कराना तथा मानव के मन के विकारों को शुद्ध करना है. बताया कि प्रवचन उनके अलावा नवगछिया के मांगन बाबा, बोधा बाबा देंगे. बैठक में कमेटी संरक्षक राजेश मंडल, सह संरक्षक जितेंद्र कुमार मंडल सह गुड्डू, अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, सचिव पूरन मंडल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ गुड्डू मंडल के अलावा बहुरिया, फसिया, अमलो, ललमटिया, डोंकी, मकरकोला, गंगटा, माली पलगंजिया के साथ बिहार के पासो गांव के ग्रामीण शामिल हुए. —————————————–तसवीर-24 में ग्रामीणों की उपस्थित रात्रि के वक्त, 25 में तांत्रिक मनोज बाबा

Next Article

Exit mobile version