ओके::फ्लैग-जिला संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन शुरू
प्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड क्षेत्र के गांधी ग्राम में मंगलवार को दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग का 68 वां वार्षिक अधिवेशन प्रारंभ हुआ. बतौर प्रवचनकर्ता कुप्पाघाट से आये स्वामी चतुरानंद जी महाराज के साथ दो दर्जन विद्वानों ने श्रद्धालुओं को प्रवचन का अमृत पान कराया. मौके पर प्रवचनकर्ता स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि संतमत सत्संग […]
प्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड क्षेत्र के गांधी ग्राम में मंगलवार को दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग का 68 वां वार्षिक अधिवेशन प्रारंभ हुआ. बतौर प्रवचनकर्ता कुप्पाघाट से आये स्वामी चतुरानंद जी महाराज के साथ दो दर्जन विद्वानों ने श्रद्धालुओं को प्रवचन का अमृत पान कराया. मौके पर प्रवचनकर्ता स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि संतमत सत्संग मानव जीवन के लिए आवश्यक है. सत्संग के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है. परमात्मा की प्राप्ति के लिए मनुष्य इधर-उधर भटकता है. ध्यानपूर्वक संतमत सत्संग क रे तो ईश्वर की प्राप्ति संभव है. वहीं दयानंद बाबा ने कहा कि मानव जीवन का सुखद द्वार कैसे खुलेगा. मानव जीवन में दुख खत्म कैसे कम होगा. यह जानना अति आवश्यक है. दुनिया में जो चलता फिरता है वह संत समाज है. वहीं योगानंद बाबा, मोती बाबा, कमलानंद बाबा, अनुपम बाबा आदि ने भी श्रद्धालुओं को प्रवचन का अमृत पान कराया. इसके पूर्व जिला संतमत सत्संग के सदस्यों द्वारा स्वामी चतुरानंद बाबा का माला पहना कर स्वागत किया गया. इस दौरान जिप सदस्य सियाराम भगत, प्रमुख अजय भगत, भाजपा नेता अरुण साहा, मुखिया निरंजन पंजियारा, चुन्ना भगत, विनोद, आशुतोष, अभिषेक आदि मौजूद थे.————————————————————-तस्वीर: 11 प्रवचन करते स्वामी चतुरानंद जी महाराज, 12 उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़