10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से महागामा लायी गयी युवती को पुलिस ने किया बरामद

महागामा. महागामा थाना की पुलिस ने दिल्ली की युवती को नुनाजोर गांव से बरामद किया है. थाना प्रभारी पासकल टोप्पो ने बताया कि प्रेम प्रसंग में नुनाजोर निवासी कंुदन कुमार ने दिल्ली के साबाडेरी स्थान से युवती को भगा कर नुनाजोर गांव पंद्रह दिन पूर्व लाया गया था. कुंदन कुमार द्वारा युवती से विवाह रचा […]

महागामा. महागामा थाना की पुलिस ने दिल्ली की युवती को नुनाजोर गांव से बरामद किया है. थाना प्रभारी पासकल टोप्पो ने बताया कि प्रेम प्रसंग में नुनाजोर निवासी कंुदन कुमार ने दिल्ली के साबाडेरी स्थान से युवती को भगा कर नुनाजोर गांव पंद्रह दिन पूर्व लाया गया था. कुंदन कुमार द्वारा युवती से विवाह रचा लिया गया है. इस मामले को लेकर युवती की मां द्वारा दिल्ली में युवती के बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया गया है. बुधवार को नुनाजोर से युवती को थाना लाया गया है. मौके का फायदा उठा कर कंु दन कुमार फरार हो गया है. बताया कि युवती को ले जाने के लिए दिल्ली से पांच सदस्यीय पुलिस आयी है. जिसमें एक महिला पुलिस शामिल है. दिल्ली पुलिस के साथ युवती दिल्ली भेजा जा रहा है. युवक कुं दन कुमार यादव की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें