24 प्रहर अखंड राम धुन कीर्तन आयोजित

पथरगामा. शिव रात्र को लेकर प्रखंड के प्राचीन महादेव कित्ता शिव मंदिर में 24 प्रहर अखंड राम धुन कीर्तन का आयोजन किया गया. पझरार, योगाडीह, अमडीहा, बाराकोप के कीर्तन मंडली द्वारा राम धूनी रमायी गयी. इस दौरान आयोजन समिति सदस्य सत्यजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेश वैद्य, दयाराम, राजेश भगत, कच्छू बाबा, फक्कड़ बाबा, लक्कड़ बाबा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:04 PM

पथरगामा. शिव रात्र को लेकर प्रखंड के प्राचीन महादेव कित्ता शिव मंदिर में 24 प्रहर अखंड राम धुन कीर्तन का आयोजन किया गया. पझरार, योगाडीह, अमडीहा, बाराकोप के कीर्तन मंडली द्वारा राम धूनी रमायी गयी. इस दौरान आयोजन समिति सदस्य सत्यजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेश वैद्य, दयाराम, राजेश भगत, कच्छू बाबा, फक्कड़ बाबा, लक्कड़ बाबा, बतक्कड़ बाबा आदि मौजूद थे.