25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: सफल किसानों की कहानी ढूढ़ रही आत्म

चार जिले के 32 प्रतिभागी शामिल मेहनती किसानों के प्रयास की कहानी की योजना को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ केभीके में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए समेति के पदाधिकारी व चार जिले के प्रशिक्षकतसवीर-29 में मंचासीन आत्मा व समेति के पदाधिकारीगण, 30 में उपस्थित प्रतिभागी संवाददाता, गोड्डा चकेश्वरी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार […]

चार जिले के 32 प्रतिभागी शामिल मेहनती किसानों के प्रयास की कहानी की योजना को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ केभीके में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए समेति के पदाधिकारी व चार जिले के प्रशिक्षकतसवीर-29 में मंचासीन आत्मा व समेति के पदाधिकारीगण, 30 में उपस्थित प्रतिभागी संवाददाता, गोड्डा चकेश्वरी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को ‘समेति’ झारखंड एवं आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राइट वर्कशॉप फोर सक्सेस स्टोरी पर कार्यशाला का आयोजन किया किया गया. इसका उदघाटन समेति के सदस्य अभिषेक तिर्की, परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक सह कृषि वैज्ञानिक डॉ रविशंकर ने संयुक्त रूप से किया गया. श्री तिर्की ने कहा कि कृषि क्षेत्र में काम कर रहे कर्मी कृषि से सफलता प्राप्त कर किसानों की कहानी तैयार रक आत्मा को समर्पित करें. यह रिपोर्ट सरकार तक पहुंचायी जायेगी. कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने क लिये चार जिलों में दुमका, देवघर, पाकुड़ व गोड्डा के प्रतिभागी जानकारी ले रहे हैं. परियोजना उप निदेशक श्री सिंह ने बताया कि अब तक ऐसे रिपोर्ट विभाग तथा सरकार की ओर से नहीं बनायी गयी है. उनकी सफलता की कहानी के माध्यम से राज्य के अन्य किसानों को कृषि से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम में अवधेश कुमार, अजीता सोरेन, सुनील कुमार, कौशल किशोर, इला चंदन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें