72 घंटे हरि नाम संकीर्तन का आयोजन

तस्वीर: 01 संकीर्तन में कीर्तन मंडलीठाकुरगंगटीठाकुरगंगटी मुख्य चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 72 घंटे हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. ठाकु रगंगटी धरनीचक, रूंझी, चांदा के कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन में राम धूनी रमायी जा रही है. आयोजन समिति के सुधीर ठाकुर, अरविंद झा, मुकेश ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:05 PM

तस्वीर: 01 संकीर्तन में कीर्तन मंडलीठाकुरगंगटीठाकुरगंगटी मुख्य चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 72 घंटे हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. ठाकु रगंगटी धरनीचक, रूंझी, चांदा के कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन में राम धूनी रमायी जा रही है. आयोजन समिति के सुधीर ठाकुर, अरविंद झा, मुकेश ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. संकीर्तन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है.—————————–भागवत कथा का श्रवण कर रहे श्रद्धालुठाकुरगंगटी. चांदा पंचायत के महुआरा गांव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने प्रवचन का अमृतपान कराया. प्रवचनकर्ता स्वामी भगवतानंद जी महाराज ने कहा कि कथा सुनने से मात्र ही पापों से मुक्ति मिलती है. जब भी समय मिले और जहां भी भागवत कथा का आयोजन हो कथा सुनने जरूर जाना चाहिए. इस दौरान समिति के ज्योतिष यादव, सुभाष मंडल, अखिलेश मंडल, विजय मंडल, भरत पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version