भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने किया कथा का अमृतपान

तस्वीर: 05 प्रवचन करते, 06 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, महागामाकुसमारा शिव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वृंदावन से आये प्रवचनकर्ता मधुसूदन जी महाराज ने कहा कि संत महात्मा के दर्शन से जीवों का दु:ख दूर हो जाता है. गांव मंे भागवत कथा होने से गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:05 PM

तस्वीर: 05 प्रवचन करते, 06 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, महागामाकुसमारा शिव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वृंदावन से आये प्रवचनकर्ता मधुसूदन जी महाराज ने कहा कि संत महात्मा के दर्शन से जीवों का दु:ख दूर हो जाता है. गांव मंे भागवत कथा होने से गांव में सुख शांति बनी रहती है. भागवत कथा से लोगों को ज्ञान की बातें सुनने को मिलती है. कथा सुनकर बुरा क ार्य करने वाले लोग सही मार्ग पर चलने लगते हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को दान करना चाहिए. गरीब असहाय को मदद करना चाहिए. संसार में भक्ति के सिवाय कुछ भी नहीं है . मौके पर नवयुवक समिति के लक्ष्मण साह, श्यामसंुदर गुप्ता, विकास पासवान, सुभाषचंद्र राय, अशोक राय, भूषण राय, महामति देवी, सूर्यनारायण साह आदि मौजूद थे. अमृतपान

Next Article

Exit mobile version