ओके 43 महिलाओं का कराया बंध्याकरण

तस्वीर: 18 एडिशनल पीएचसी के सामने लाभार्थी के परिजन, 19 निरीक्षण करते सीएसनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के सरौनी एडिशनल पीएचसी में गुरुवार को विशेष कैंप में 43 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. शिविर में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा, डॉ अजय कुमार,डॉ मनोज कुमार हांसदा व डॉ दिलीप ठाकुर आदि थे. सीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 11:04 PM

तस्वीर: 18 एडिशनल पीएचसी के सामने लाभार्थी के परिजन, 19 निरीक्षण करते सीएसनगर प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड क्षेत्र के सरौनी एडिशनल पीएचसी में गुरुवार को विशेष कैंप में 43 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. शिविर में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा, डॉ अजय कुमार,डॉ मनोज कुमार हांसदा व डॉ दिलीप ठाकुर आदि थे. सीएस डॉ सीके शाही, डीएलओ डॉ रामप्रसाद व डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा ने कैंप का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को कई दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा सरौनी एडिशनल पीएचसी की सुविधाओं की जानकारी ली गयी. सदर पीएचसी के प्रथम चिकित्सा प्रभारी डॉ निर्मला बेसरा ने कहा कि 900 बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 836 बंध्याकरण किया गया है. इधर, पथरगामा सीएचसी परिसर में 19 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version