ओके :: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया एमसीएच का निरीक्षण
तस्वीर: 44 निरीक्षण करते सीएस व जांच टीमनगर प्रतिनिधि, गोड्डा स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने गुरुवार को एमसीएच का निरीक्षण किया गया. टीम में शामिल सिविल सर्जन डॉ सीके साही, डीएलओ डॉ राम प्रसाद व डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा ने एमसीएच का मुख्य भवन, मुख्य भवन के पीछे बने भवन, मेस भवन, जेनरेटर रूम […]
तस्वीर: 44 निरीक्षण करते सीएस व जांच टीमनगर प्रतिनिधि, गोड्डा स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने गुरुवार को एमसीएच का निरीक्षण किया गया. टीम में शामिल सिविल सर्जन डॉ सीके साही, डीएलओ डॉ राम प्रसाद व डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा ने एमसीएच का मुख्य भवन, मुख्य भवन के पीछे बने भवन, मेस भवन, जेनरेटर रूम आदि जगहों का निरीक्षण किया. सीएस डॉ साही ने संवेदक अश्विनी कुमार से भवन निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली.