भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर खोला मोरचा

गोड्डा : सदर अस्पताल में दर्जनों ममता वाहन चालकों ने गुरुवार से ममता वाहन की सेवाएं पूरी तरह से ठप कर दी. अस्पताल के समक्ष जुटे चालकों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया. सरकार व स्वास्थ्य विभाग के सचिव की कार्य शैली के विरोध में ममता वाहन चालकों ने मोरचा खोलते हुए गर्भवती माताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:09 AM
गोड्डा : सदर अस्पताल में दर्जनों ममता वाहन चालकों ने गुरुवार से ममता वाहन की सेवाएं पूरी तरह से ठप कर दी. अस्पताल के समक्ष जुटे चालकों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया. सरकार व स्वास्थ्य विभाग के सचिव की कार्य शैली के विरोध में ममता वाहन चालकों ने मोरचा खोलते हुए गर्भवती माताओं को ममता वाहन की सुविधाएं बंद रखने का फैसला लिया है.
इस दौरान रवि पासवान, विजय पोद्दार, मो शमशेर आलम, अनंत कुमार सिंह, मो सिराज अंसारी, हेमंत कुमार ठाकुर, कृष्ण मोहन सिंह, सुमीत कुमार सिंह, गोविंद कु मार, ललन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version