बहन के बदले भाई ने लड़की बन कर दी परीक्षा
दो दिनों तक नहीं पड़ी किसी की नजर गुरुवार को पकड़ा गया राजकिशोर गोड्डा : एक भाई अपनी बहन के बदले लड़की बन कर मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था. दो दिन तक तो किसी को इसकी भनक नहीं लगी. लेकिन परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को इसका खुलासा हो गया. गुरुवार को एसडीओ को […]
दो दिनों तक नहीं पड़ी किसी की नजर
गुरुवार को पकड़ा गया राजकिशोर
गोड्डा : एक भाई अपनी बहन के बदले लड़की बन कर मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था. दो दिन तक तो किसी को इसकी भनक नहीं लगी. लेकिन परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को इसका खुलासा हो गया. गुरुवार को एसडीओ को इसकी गुप्त सूचना मिली और तत्काल उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया. डीइओ महीप सिंह परीक्षा केंद्र पहुंचे तो वहां बात बिल्कुल सही निकली. फिलहाल युवक राजकिशोर किस्कू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. युवक ने बताया कि वह अपनी बहन की खातिर परीक्षा में बैठा था. उसने मैट्रिक की परीक्षा पिछली बार द्वितीय श्रेणी से पास की थी.
क्या है मामला
स्थानीय इंटर स्तरीय विद्यालय परीक्षा केंद्र में मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन दूसरी पाली की परीक्षा हो रही थी. इस बीच एसडीओ को सूचना मिली कि इस केंद्र में कोई लड़का लड़की बन कर परीक्षा दे रहा है. तत्काल उन्होंने मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी और कार्रवाई का निर्देश दिया. डीइओ भी केंद्र पहुंच कर कार्रवाई की.
राजकिशोर किस्कू अपनी बहन उर्मिला किस्कू, रोल नंबर 304508 के बदले लड़की बन कर परीक्षा दे रहा था. राजकिशोर ने लड़की के सारे परिधान पहन रखे थे ताकि किसी को तनिक भी शक ना हो कि वह लड़का है या लड़की. डीएसपी अजीत कुमार ने युवक से पूरी बातों की जानकारी नगर थाना में ही लिया. दौरान थाना प्रभारी संजय कुमार तथा इंस्पैक्टर अरुण राय भी थे.