धमसांय मेला का ग्रामीणों ने उठाया आनंद
तस्वीर: 24 मेला में भीड़प्रतिनिधि, पथरगामामहाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर के पास ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया. मेले में दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मेला का आनंद लिया. खिलौने की दुकान पर बच्चों की काफी भीड़ रही. बच्चों ने जम कर मेला का लुफ्त उठाया. वहीं मेला में मिठाई, चाट, जलेबी, आइस-क्रीम […]
तस्वीर: 24 मेला में भीड़प्रतिनिधि, पथरगामामहाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर के पास ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया. मेले में दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मेला का आनंद लिया. खिलौने की दुकान पर बच्चों की काफी भीड़ रही. बच्चों ने जम कर मेला का लुफ्त उठाया. वहीं मेला में मिठाई, चाट, जलेबी, आइस-क्रीम आदि दुकानों में ग्रामीणों की भीड़ देखी गयी.