ओके::पोड़ैयाहाट के पेट्रोल पंप के समीप से नवजात बरामद
-मौके पर पहुंची पुलिस-बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया-नि:संतान दंपति ने बच्चे को मांगा गोद-पुलिस ने दंपति से आवेदन लेकर बच्चा सौंपाप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप से शुक्रवार को पुलिस ने एक नवजात को बरामद किया है. थाना प्रभारी रामदुलार मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना […]
-मौके पर पहुंची पुलिस-बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया-नि:संतान दंपति ने बच्चे को मांगा गोद-पुलिस ने दंपति से आवेदन लेकर बच्चा सौंपाप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप से शुक्रवार को पुलिस ने एक नवजात को बरामद किया है. थाना प्रभारी रामदुलार मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पेट्रोल पंप के पास से एक नवजात गमछा में लिपटा मिला. नवजात को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ शिवाकांत शर्मा ने बच्चे की जांच की. डॉ शर्मा ने बताया कि शिशु पूरी तरह स्वस्थ है. फिर भी नवजात का टीकाकरण कर दिया गया है.सूचना मिलने पर पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य कें द्र में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग शिशु को देखने के लिए जुट गये. इस दौरान पोड़ैयाहाट बाजार के नि:संतान दंपति भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. ——————————-नि:संतान दंपति ने शिशु के लालन-पालन की जिम्मेदारी ली नि:संतान दंपति गणेश प्रसाद भगत व उनकी पत्नी ने थाना प्रभारी से मिल कर नवजात को गोद मांगा. थाना प्रभारी ने नि:संतान दंपति से आवेदन लेकर नवजात दंपति को सौंप दिया. ——————————”पोड़ैयाहाट के लोगों पर कहने पर नि:संतान दंपति से आवेदन लेकर नवजात को सौंप दिया गया है.”-रामदुलार मुंडा, थाना प्रभारी,पोड़ैयाहाट.———————————————–तस्वीर: 27 थाना प्रभारी नि:संतान दंपति को मिला शिशु सौंपते, 28 नवजात को दुलार करती गणेश की पत्नी