ओके::पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोआरीजोर के आधा दर्जन गांवों का किया दौरा

-ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए-अपने क्षेत्र से कुव्यवस्था रूपी जंग को साफ करेंगे: हेमंतप्रतिनिधि, बोआरीजोर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को बरहेट विधानसभा क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने ग्रामीणों ने मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही संगठन मजबूती व भूमि अधिग्रहण अधिनियम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:04 PM

-ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए-अपने क्षेत्र से कुव्यवस्था रूपी जंग को साफ करेंगे: हेमंतप्रतिनिधि, बोआरीजोर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को बरहेट विधानसभा क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने ग्रामीणों ने मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही संगठन मजबूती व भूमि अधिग्रहण अधिनियम को लेकर लोगों के साथ आवश्यक विमर्श कर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनायी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया, तेलो , राजाभिट्ठा, सिल्ली, बड़ा अमरपुर आदि के ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की जर्जर सड़क, पेयजल, बिजली परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर श्री सोरेन ने डुमरिया के आरइओ सड़क को पीडब्ल्यूडी में तब्दील करने, डुमरिया से तुसलीपुर गांव तक पीसीसी सड़क, हर गांव में दो-दो चापानल, गडि़याल से मोहला हटिया तक सड़क निर्माण आदि काम कराने का आश्वासन दिया. पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि इससे पहले जो विधायक थे उन्होंने इस कदर क्षेत्र में कु व्यवस्था की जंग लगायी है कि लोग परेशान हैं. जंग को छुड़ाने का काम किया जायेगा. कहा कि अपने क्षेत्र की जनता को किसी भी कीमत पर परेशान देखना झामुमो की परंपरा नहीं रही है. इस दौरान जिला अध्यक्ष कैय्यूम, राजेश मंडल, मानस दता, पंकज मिश्रा, मिस्त्री मरांडी, सुबल मंडल, दिनेश डे , ईश्वर मरांडी, मंगल टुडू के नाम शामिल है.————————————————————तसवीर-14 में हेमंत सोरेन तथा 15 में ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version