ओके ::: तीन दिवसीय मेगा सर्विस कैंप का आयोजन
हीरो के मोटरसाइकिल की फ्री सर्विसिंग नगर प्रतिनिधि, गोड्डा भतडीहा के पास मेसर्स टेकरीवाल मोटर्स की ओर से हीरो मोटरसाइकिल के मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि कंपनी की ओर से यह बेहतर कार्य किया जा रहा है. आज […]
हीरो के मोटरसाइकिल की फ्री सर्विसिंग नगर प्रतिनिधि, गोड्डा भतडीहा के पास मेसर्स टेकरीवाल मोटर्स की ओर से हीरो मोटरसाइकिल के मेगा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि कंपनी की ओर से यह बेहतर कार्य किया जा रहा है. आज मोटरसाइकिल राइडर्स को जागरूकता की जरूरत है. टेकरीवाल मोटर्स के मालिक अमरनाथ टेकरीवाल ने कहा कि हीरो की ओर से ग्राहकों को सुविधाएं दी जा रही है. फ्री सेवाओं में सर्विसिंग के साथ हेल्थ चेकअप व प्रदूषण की मुफ्त जांच की जायेगी. मौके पर पर एरिया सर्विस मैनेजर मनोज राय, मैनेजर विमल अग्रवाल, चंदन कुमार झा, राजू कुमार भद्र, संतोष कुमार, अकबर आदि मौजूद थे……… तसवीर-29 में उदघाटन करते , 30 में सर्विस के दौरान