ओके::फ्लैग-चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना

मामला दर्ज, पुलिस कर ही है जांचप्रतिनिधि, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शीतलनगर मुहल्ले में शनिवार रात को चारों ने तीन घरों में चोरी कर लाखों के माल उड़ा लिया. पहली और दूसरी चोरी एक ही मकान में रह रहे दो किरायेदारों के यहां की. उसके बाद पड़ोस के मकान में चोरी की. पीडि़त लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 1:04 AM

मामला दर्ज, पुलिस कर ही है जांचप्रतिनिधि, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शीतलनगर मुहल्ले में शनिवार रात को चारों ने तीन घरों में चोरी कर लाखों के माल उड़ा लिया. पहली और दूसरी चोरी एक ही मकान में रह रहे दो किरायेदारों के यहां की. उसके बाद पड़ोस के मकान में चोरी की. पीडि़त लोगों ने रात को नगर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़तों से पूछताछ कर जांच में जुट गयी है.जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले सुधांशु शेखर झा के घर को निशाना बनाया. उस वक्त घर में कोई नहीं था. इसका फायदा उठा कर चोरों ने लोहे के ग्रिल की कड़ी को तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये. कमरे के दाखिल होने के बाद चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ कर सोने-चांदी के आभूषण के साथ नकदी पर भी हाथ साफ किया. वहीं मकान के दूसरे पार्ट में रह रहे किरायेदार जयश्याम झा के घर का ताला तोड़ कर कपड़े से भरा बैग उड़ा लिया. दोनों किरायेदार परिवार समेत जेनऊ कार्यक्रम में भाग लेने बसंतराय के महेशपुरर गांव गये थे. उसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले सुधीर ठाकुर के घर में घुस कर चोरी की. ……………………………………..” मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना की तहकीकात की गयी है. चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.”-संजय कुमार, नगर थानेदार———————————————————–तसवीर: 07 टूटा हुआ लॉकर दिखाती महिला

Next Article

Exit mobile version