कुशवाहा सम्मेलन की तैयारी को लेकर कुशवाहा संघ ने की बैठक
तसवीर: 33 कुशवाहा भवन मे बैठक करते संघ के सदस्यप्रतिनिधि,गोड्डारविवार को कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कु शवाहा महासभा सम्मेलन की तैयारी को लेकर सामान्य परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष भागीरथ वैद्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जुटे सदस्यों ने जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया. जुटे कुशवाहा समाज के […]
तसवीर: 33 कुशवाहा भवन मे बैठक करते संघ के सदस्यप्रतिनिधि,गोड्डारविवार को कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कु शवाहा महासभा सम्मेलन की तैयारी को लेकर सामान्य परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष भागीरथ वैद्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जुटे सदस्यों ने जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया. जुटे कुशवाहा समाज के नेताओं ने जिला सम्मेलन की तिथि में संशोधन करते हुए 12 अप्रैल की तिथि निर्धारित की. महासभा के जिला संयोजक मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि जिला सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी शिरकत करेंगे. इनके साथ राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार महतो, प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र कुशवाहा सहित बिहार व झारखंड के मंत्री, सांसद व विधायक शिरकत करेंगे. जुटे सदस्यों ने सम्मेलन की तैयारी को लेकर स्वागत समिति व चुनाव समिति का गठन भी किया. चुनाव समिति में भागीरथ वैद्य, बुद्धिनाथ पंजियारा, त्रिपुरारी मेहता, राजीव मेहता, मनोज कु शवाहा, बीसधर बगवै, सुकदेव माल, प्रफुल्ल चंद्र मांझी, ओमप्रकाश ओंकार, अनिल कुमार चौधरी, श्याम सुंदर मांझी को शामिल किया गया है. वहीं स्वागत समिति में जिला संयोजक के रूप मे मनोज कुशवाहा, प्रेम कुमार कुशवाहा, दिलीप माल, अजीत कुमार महतो, नारायण कापरी, संतोष कुमार माल, कौशल कुमार को समिति में रखा गया है. सम्मेलन को लेकर तैयारी में जुट जाने पर सहमति बनी. इस दौरान जर्नादन माल, श्याम सुंदर मांझी, उपेंद्र कापरी, श्रीधर मंडल, जयचंद कापरी आदि मुख्य रूप से थे.