व्यापारियों से दो लाख की लूट
पुलिस दो दिनों तक रही घटना से अंजान महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने आठ मवेशी व्यापारियों से लूट-पाट की. अपराधियों ने देर रात सड़क मार्ग को बाधित कर व्यापारियों से लूट-पाट की. विरोध करने पर मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों ने करीब […]
पुलिस दो दिनों तक रही घटना से अंजान
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने आठ मवेशी व्यापारियों से लूट-पाट की. अपराधियों ने देर रात सड़क मार्ग को बाधित कर व्यापारियों से लूट-पाट की. विरोध करने पर मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये नकदी की लूट की. जानकारी के अनुसार सभी मवेशी व्यापारी बंगाल से मवेशी बेच कर लौट रहे थे. व्यापारी मूल:त बिहार के सन्हौला, बसंतराय व हनवारा क्षेत्र के रहने वाले हैं. घटना को लेकर मवेशी व्यापारी अबू बक्कर ने सोमवार को महगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.