फ्लैग-समीक्षा बैठक में पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों से बीडीओ ने कहा
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के प्रशिक्षण भवन में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बीडीओ पंकज कुमार रवि ने बैठक की अध्यक्षता की. मौके पर बीडीओ श्री रवि ने सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों व पंचायत सेवकों को पंचायत में चल रहे कल्याणकारी विकास योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. […]
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के प्रशिक्षण भवन में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बीडीओ पंकज कुमार रवि ने बैठक की अध्यक्षता की. मौके पर बीडीओ श्री रवि ने सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों व पंचायत सेवकों को पंचायत में चल रहे कल्याणकारी विकास योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. पंचायतों में लंबित इंदिरा आवास योजना को भी पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं मनरेगा में मजदूरों के एकाउंट नंबर के साथ आधार नंबर इंट्री कराये जाने, पुरानी योजनाओं को बंद करने, एवं शौचालय की योजनाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ श्री रवि ने पंचायतों का भ्रमण कर लंबित योजनाओं को पूरा करने को कहा. इस दौरान सभी पंचायतों के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.