स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कार्यशाला आयोजित

तस्वीर: 19 कार्यशाला में उपस्थित मुखिया व जलसहियाप्रतिनिधि, महागामामहागामा प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ उदय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों से आयी जल सहिया को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

तस्वीर: 19 कार्यशाला में उपस्थित मुखिया व जलसहियाप्रतिनिधि, महागामामहागामा प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ उदय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों से आयी जल सहिया को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक सत्य प्रकाश ने जल सहिया व मुखिया को जानकारी में बताया गया कि जन साधारण की जिंदगी जीने की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए दो अक्तूबर 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता आच्छादन में गति लाना है. ताकि स्वच्छ भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. खुले में शौच को पूरी तरह रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक करें. इस दौरान रौशन कुमार, नरेंद्र कुमार, दीनानाथ साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version