गोड्डा: बुधवार को जिले के तमाम परीक्षा कें द्रों में मैट्रिक व इंटर क ी परीक्षा शांतिपूर्ण रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप सिंह ने बताया कि बुधवार को पहली पाली में मैट्रिक की साइंस व प्रैक्टिकल की परीक्षा में 15733 छात्रों में से 15458 छात्रों ने परीक्षा दी.
जबकि 275 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली के इंटर में के मिस्ट्री व अकाउंट विषय की परीक्षा में 3046 में से 2920 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति में केंद्राधीक्षकों की निगरानी में परीक्षा करायी जा रही है.