ओके::फ्लैग-गोड्डा में चिकित्सकों की टीम ने किया दुर्लभ ऑपरेशन
-दो घंटे तक चला ऑपरेशनसंवाददाता, गोड्डा गोड्डा फसिया डंगाल स्थित गोड्डा प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को 35 वर्षीय महिला राजो देवी के पेट का दुर्लभ ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने साढ़े तीन किलो का ट्यूमर बाहर निकाला. इस ऑपरेशन में चिकित्सकों को लगभग दो घंटे लगे. यह जानकारी अस्पताल के संचालक सह सर्जन डॉ एन शेख […]
-दो घंटे तक चला ऑपरेशनसंवाददाता, गोड्डा गोड्डा फसिया डंगाल स्थित गोड्डा प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को 35 वर्षीय महिला राजो देवी के पेट का दुर्लभ ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने साढ़े तीन किलो का ट्यूमर बाहर निकाला. इस ऑपरेशन में चिकित्सकों को लगभग दो घंटे लगे. यह जानकारी अस्पताल के संचालक सह सर्जन डॉ एन शेख ने दी. डॉ शेख ने बताया कि बोआरीजोर प्रखंड के कुसुमघाटी गांव के महादेव साह की पत्नी राजो देवी के पेट में करीब पांच वर्ष से लगातार दर्द रहता था. महादेव साह अपनी पत्नी को लेकर डॉ नूर के पास पहुंचे. डॉ नूर ने देखने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी. इस ऑपरेशन में डॉ चमकलाल वैद्य, डॉ नूर आदि थे. —————————————————-तसवीर-23 में महिला राजो देवी अस्पताल में इलाज के बाद, 24 में ट्यूमर ऑपरेशन के दौरान निकला