सड़क दुर्घटना में वनरक्षी गंभीर रूप से घायल
तसवीर: 28 दुर्घटना स्थल में क्षतिग्रस्त वाहन, 29 ईलाजरत घायलप्रतिनिधि, महगामाथाना क्षेत्र के मोहनपुर लाइन होटल के पास स्टार बस की चपेट में आने से महगामा के वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद झा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल श्री झा का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया गया. वनरक्षी को सिर व हाथ में चोट […]
तसवीर: 28 दुर्घटना स्थल में क्षतिग्रस्त वाहन, 29 ईलाजरत घायलप्रतिनिधि, महगामाथाना क्षेत्र के मोहनपुर लाइन होटल के पास स्टार बस की चपेट में आने से महगामा के वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद झा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल श्री झा का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में किया गया. वनरक्षी को सिर व हाथ में चोट आयी है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्टार बस संख्या जेएच 16 ए 0188 गोड्डा से मोहनपुर की ओर जा रही थी. इसी बीच बाइक पर सवार वनरक्षी श्री झा को पीछे से बस ने ठोकर मार दिया. बाइक पर सवार वनरक्षी दूसरी ओर गिर गये. दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने पर महगामा थाना की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया वहीं चालक फरार होने में सफल रहा.