ओके :: अब तक अपडेट नहीं हुआ विशेष प्रमंडल कार्यालय
विशेष प्रमंडल के बाहर सूचना पट्ट में वर्तमान अधिकारी का नाम नहींतसवीर: 37 विशेष प्रमंडल कार्यालय के बाहर सूचना पट्टप्रतिनिधि,गोड्डाएक ओर राज्य से लेक र पंचायत तक सिस्टम को अपडेट किये जाने की कवायद चल रही है. वहीं जिला मुख्यालय से सटे कल्याण कार्यालय विभाग के समीप स्थित विशेष प्रमंडल कार्यालय अब तक अपडेट नहीं […]
विशेष प्रमंडल के बाहर सूचना पट्ट में वर्तमान अधिकारी का नाम नहींतसवीर: 37 विशेष प्रमंडल कार्यालय के बाहर सूचना पट्टप्रतिनिधि,गोड्डाएक ओर राज्य से लेक र पंचायत तक सिस्टम को अपडेट किये जाने की कवायद चल रही है. वहीं जिला मुख्यालय से सटे कल्याण कार्यालय विभाग के समीप स्थित विशेष प्रमंडल कार्यालय अब तक अपडेट नहीं हुआ है. सूचना पट्ट में पूराने अधिकारियों का नाम अभी भी अंकित है. सूचनापट्ट में सात वर्ष के पहले के उपविकास आयुक्त रवींद्र प्रसाद को अपीलिय पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि वर्तमान में उपविकासआयुक्त पवन कुमार हैं. वहीं सहायक जन सूचना पदाधिकारी के रूप में तत्कालीन जनसूचना पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता ई भीम कुमार के नाम को यथावत रखा गया है, जबकि वर्तमान में नये कार्यपालक अभियंता के रूप में श्रवण कुमार सिन्हा कार्यरत है. जिनका नाम सूचनापट्ट से गायब है. सूचना बोर्ड विभाग के मुख्य द्वार पर है. आते जाते बोर्ड का आसानी से अवलोकन किया जा सकता है. इधर, कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार सिन्हा ने बताया कि वे अभी बाहर है. मामले की जानकारी नहीं है. सुधार का निर्देश संबंधित कर्मी दिया जायेगा.