ओके :: ग्रामीणों ने डीसी से की शिकायत
मदरसा शिक्षक की बहाली में अनियमितता सदर प्रखंड के तेलडीहा गांव का मामलासंवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के तेलडीहा गांव के मदरसा जामेउलूम के प्रधान मौलवी ने मदरसा के मौलवी की बहाली में पूरी अनियमितता बरतने का काम किया है. मौलवी ने गुप्त रूप से अपने परिवार के लोगों की ही बहाली कर ली है. इस […]
मदरसा शिक्षक की बहाली में अनियमितता सदर प्रखंड के तेलडीहा गांव का मामलासंवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के तेलडीहा गांव के मदरसा जामेउलूम के प्रधान मौलवी ने मदरसा के मौलवी की बहाली में पूरी अनियमितता बरतने का काम किया है. मौलवी ने गुप्त रूप से अपने परिवार के लोगों की ही बहाली कर ली है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीसी, एसडीओ, डीइओ तथा मुख्यमंत्री को आवेदन देकर अविलंब बहाली पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान मौलवी दो माह बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इससे पहले अपने परिवार के लोगों को बहाल कर रहे है. वहीं सभी वार्ड सदस्यों ने भी बहाली का विरोध किया है.ग्रामीणों की शिकायत मिली है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी .गोरांग महतो, एसडीओ