पिरोजपुर में माकपा का सम्मेलन आज
मेहरमा. प्रखंड के पिरोजपुर मेला मैदान में माकपा का 9वां सम्मेलन शनिवार को होगा. यह जानकारी माकपा नेता राधेश्याम चौधरी ने दी. बताया कि सम्मेलन में राज्य सचिव जीके बक्शी, मो इकबाल, सुरजीत सिन्हा, अशोक साह आदि मौजूद रहेंगे.
मेहरमा. प्रखंड के पिरोजपुर मेला मैदान में माकपा का 9वां सम्मेलन शनिवार को होगा. यह जानकारी माकपा नेता राधेश्याम चौधरी ने दी. बताया कि सम्मेलन में राज्य सचिव जीके बक्शी, मो इकबाल, सुरजीत सिन्हा, अशोक साह आदि मौजूद रहेंगे.