ठगी कर उड़ाया 10 हजार रुपये

नहीं हुआ मामला दर्जप्रतिनिधि,महगामा:हनवारा थाना क्षेत्र में ठगी का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र केएसबीआइ बैंक में राशि जमा कराने गये 40 वर्षीय कैलाश प्रसाद साह से 10 हजार की राशि की ठगी कर ली गयी. कैलाश प्रसाद साह बिहार के चकमजा गांव का रहनेवाला है. दिन के बारह बजे हनवारा बैंक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:04 PM

नहीं हुआ मामला दर्जप्रतिनिधि,महगामा:हनवारा थाना क्षेत्र में ठगी का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र केएसबीआइ बैंक में राशि जमा कराने गये 40 वर्षीय कैलाश प्रसाद साह से 10 हजार की राशि की ठगी कर ली गयी. कैलाश प्रसाद साह बिहार के चकमजा गांव का रहनेवाला है. दिन के बारह बजे हनवारा बैंक में पैसा जमा कराने आया था. इसी दौरान यह घटना हुई. इसके बाद मामले की जानकारी कैलाश साह ने पुलिस को दी. खबर लिखे जाने तक ठगी का मामला दर्ज नहीं हो पाया था.

Next Article

Exit mobile version