ओके::्रएसडीओ ने सुनी प्रधानी जोत विवाद
संुदरपहाड़ी. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एसडीओ गोरांग महतो ने प्रधानी जोत विवादों को सुना. एसडीओ श्री महतो के समक्ष कई आवेदन दिये गये. एसडीओ ने प्राप्त आवेदन पर प्रधानों की बहाली के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया. एसडीओ श्री महतो ने कहा कि प्रधानों की नियुक्ति जल्द ही कैंप कोर्ट के माध्यम […]
संुदरपहाड़ी. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एसडीओ गोरांग महतो ने प्रधानी जोत विवादों को सुना. एसडीओ श्री महतो के समक्ष कई आवेदन दिये गये. एसडीओ ने प्राप्त आवेदन पर प्रधानों की बहाली के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया. एसडीओ श्री महतो ने कहा कि प्रधानों की नियुक्ति जल्द ही कैंप कोर्ट के माध्यम से की जायेगी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र, अंचल निरीक्षक अनिल कुमार आदि मौजूद थे.