ओके::प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में चला गोद भरायी अभियान

ठाकरगंगटी. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को गोद भरायी का कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में अन्न प्रासन कार्यक्रम को भी प्रमुखता से प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रमुखता से किया गया. प्रखंड के मोरडीहा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भरायी कार्यक्रम किया गया.जिसमें सेविकाओं द्वारा सेंटरों के बच्चों के बीच अन्न प्रासन कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

ठाकरगंगटी. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को गोद भरायी का कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में अन्न प्रासन कार्यक्रम को भी प्रमुखता से प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रमुखता से किया गया. प्रखंड के मोरडीहा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भरायी कार्यक्रम किया गया.जिसमें सेविकाओं द्वारा सेंटरों के बच्चों के बीच अन्न प्रासन कराया गया. मौके पर बच्चों के अभिभावक भी मौके पर मौजूद रहे. सेविका सुशीला देवी, अर्चना देवी, पूनम देवी, अमीना बीबी ने सेंटर की बच्चियों के बीच गोद भरायी कार्यक्रम चला कर प्रतिदिन सेंटर आने को कहा.दौरान सेंटर की बच्ची आरती कुमारी, नीतू कुमारी को अन्न प्रासन कराया गया ………………………………………..10 का सफल बंध्याकरणठाकुरगंगटी. शनिवार को प्रखंड केे हरिदेवी रेफरल अस्पताल में 10 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अस्पताल परिसर में बंध्याकरण अभियान चलाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा सहित कंपाउंडर विनय कुमार सिन्हा व एएनएम मीना कुमारी, प्रिया कुमारी व सुशीला कुमारी ने भी बंध्याकरण कार्यक्रम को सफल बनाया.