ओके ::: तियोडीह गांव में खुला एसआर पब्लिक स्कूल

बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार दें :प्रदीप-विद्यालय में उदघाटन के साथ 245 बच्चों का हुआ नामांकन संवाददाता, गोड्डा स्थानीय पथरा चौक स्थित तियोडीह गांव में शनिवार को एसआर पब्लिक स्कूल का उदघाटन विधायक प्रदीप यादव ने किया. श्री यादव के साथ गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो श्यामाकांत झा, मुखिया हेमलाल किस्कू भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार दें :प्रदीप-विद्यालय में उदघाटन के साथ 245 बच्चों का हुआ नामांकन संवाददाता, गोड्डा स्थानीय पथरा चौक स्थित तियोडीह गांव में शनिवार को एसआर पब्लिक स्कूल का उदघाटन विधायक प्रदीप यादव ने किया. श्री यादव के साथ गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो श्यामाकांत झा, मुखिया हेमलाल किस्कू भी थे. श्री यादव ने कहा कि विद्यालय गायत्री परिवार से जुड़ा है. सुदूर गांव में विद्यालय की स्थापना कर बच्चों में ज्ञान भरने का दायित्व लिया गया है. बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार देना आवश्यक है. प्रो श्री झा ने कहा किताब की शिक्षा ही सब कुछ नहीं है. जरूरत है ऐसी शिक्षा की जिससे बच्चों में सम्यक विकास को बढ़ावा मिले. मुखिया श्री किस्कू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देना महत्वपूर्ण बात है. विद्यालय निदेशक श्री महतो ने बताया कि बच्चों को नेतरहाट, रामकृष्ण मिशन, हजारीबाग तथा नावेदय विद्यालय जैसे संस्थाओं के प्रवेश के लिये तेयारी करायी जायेगी. कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कि या. इस अवसर पर मनोज महतो, हेमंत महतो, पंसस डब्लू भगत, श्रीकांत मंडल, बच्चन कुमार, मदन पंडित, मिलन कुमार साह, प्रमोद कुमार आदि थे. …………. तसवीर-25 में बोलते प्रदीप यादव , 26 में उपस्थित बच्चे व अन् य

Next Article

Exit mobile version